बुधवार, 12 दिसंबर 2012

2962 बुजुर्ग जायेंगे रामेश्वरम, द्वारिकापुरी धाम व जगन्नाथपुरी


2962 बुजुर्ग जायेंगे रामेश्वरम, द्वारिकापुरी धाम व जगन्नाथपुरी

(राजीव सक्सेना)

नई दिल्ली (साई)। मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में अधिक से अधिक बुजुर्गाे को तीर्थ-यात्रा करवाने के उद्देश्य से शासन ने 8 नई ट्रेन का रूट निर्धारित किया है। इसमें ग्वालियर संभाग को मिली तीन ट्रेन शामिल हैं। इन ट्रेनों के जरिए ग्वालियर संभाग के 2 हजार 962 बुजुर्गों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा का मौका मिलेगा। ग्वालियर अंचल के तीर्थ यात्रियों को इस बार प्रदेश सरकार अपने खर्चे पर पवित्र रामेश्वरम, जगन्नाथपुरी व द्वारिकापुरी तीर्थ करायेगी।
विदित हो मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत मौजूदा माह में 21 दिसम्बर को भी ग्वालियर अंचल के 979 बुजुर्ग विशेष ट्रेन से जगन्नाथपुरी यात्रा पर जा रहे हैं।
राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत निर्धारित किए गए ट्रेन रूट के तहत यह तीर्थ-यात्री ट्रेन 11 से 31 जनवरी के बीच विभिन्न स्थान से चलेंगी। गौरतलब है कि अभी तक तीर्थ-दर्शन योजना में मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थान से तीर्थ-यात्रा के लिए 44 ट्रेन का कार्यक्रम जारी हो चुका है।
गुना से रामेश्वरम् जाने वाली ट्रेन में गुना से 245, शिवपुरी से 340 तथा ग्वालियर से 400 यात्री जाएँगे। दतिया से द्वारकापुरी जाने वाली ट्रेन में दतिया से 280 एवं ग्वालियर से 709 तीर्थ-यात्री जाएँगे। शिवपुरी से जगन्नाथपुरी ट्रेन में शिवपुरी से 442, गुना से 325, अशोकनगर से 221 बुजुर्ग तीर्थ यात्रा के लिये जायेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिवपुरी से जगन्नाथपुरी 11 जनवरी, दतिया से द्वारकापुरी 18 जनवरी, गुना से रामेश्वरम् 31 जनवरी, कटनी से शिरडी 12 जनवरी, रीवा से रामेश्वरम् 17 जनवरी, कटनी से तिरुपति 24 जनवरी, शाजापुर से रामेश्वरम् 24 जनवरी और दमोह से द्वारकापुरी 31 जनवरी को ट्रेन जाएगी।
अगली तीर्थ यात्राओं में कटनी से शिरडी ट्रेन में कटनी से 257, जबलपुर से 500, नरसिंहपुर से 222, रीवा से रामेश्वरम् ट्रेन में रीवा से 486, कटनी से 268, नरसिंहपुर से 226 तीर्थ यात्री जायेंगे। इसी प्रकार कटनी से तिरुपति ट्रेन में कटनी से 257, जबलपुर से 500, नरसिंहपुर से 222, शाजापुर से रामेश्वरम् ट्रेन में शाजापुर से 312, रतलाम से 303, झाबुआ से 213 और अलीराजपुर से 151, दमोह से द्वारकापुरी ट्रेन में दमोह से 240, सागर से 459, विदिशा से 280 तीर्थ यात्री जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: