2010 में थे 1706 बाघ
(शरद)
नई दिल्ली (साई)।
देश में बाघों की संख्या 2010 में 1706 आंकी गयी। पर्यावरण एवं वन मंत्री जयंती
नटराजन ने आज लोकसभा को बताया कि बाघों की अनुमानित संख्या 2006 में 1411 थी जो 2010 में बढकर 1706 हो गयी है।
उन्होंने जफर अली
नकवी के सवालों के लिखित जवाब में बताया कि देश में इस समय 102 राष्ट्रीय पार्क
और पक्षी अभयारण्यों सहित 516 वन्यजीव अभयारण्य हैं।
मंत्री ने बताया कि
बाघ परियोजना की चालू केंद्र प्रायोजित स्कीम के तहत बाघ संरक्षण में तेजी लाने के
लिए दुधवा बाघ रिजर्व सहित देश के विभिन्न बाघ रिजवो’ को वित्तीय सहायता
प्रदान की गयी है।


New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें