मंगलवार, 11 दिसंबर 2012

कुम्हारी में दिया गया शुतुरमुर्ग पालन का प्रशिक्षण


कुम्हारी में दिया गया शुतुरमुर्ग पालन का प्रशिक्षण

(एम.गुप्ता)

बालाघाट (साई)। कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में आने वाले विदेशी पर्यटकों द्वारा शुतुरमुर्ग के अंडों की मांग की जाती है। शुतुरमुर्ग के अंडे एवं मांस की भारी मांग को देखते हुए इसके पालन में अच्छी खासी आय की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए उघमिता विकास केन्द्र बालाघाट एवं जन अभियान परिषद बालाघाट के तत्वाधान में सतपुड़ाचंल कृषक विकास सोसायटी बालाघाट के सहयोग से शुतुरमुर्ग पालन पर कुम्हारी बालाघाट में प्रषिक्षण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हेमन्त खरे मुख्य प्रशिक्षक शुतूरमुर्ग (इमू )छतरपुर ने इमू पालन के बारे में किसानों को बताया की कृषि के साथ इमू पालन कर किसान भाई अपने आय में बढोŸारी कर सकते है। उन्होने इमू पालन में आने वाली कठिनाई, बैंक ऋण, रखरखाव एवं इमू पालन से होने वाले लाभ एवं देष मे पाये जाने वाले इमू की प्रजातियों के बारे मे बताया।
इस प्रशिक्षण में आइएलएण्ड़एफएस से विमलेश दुबे यूनिट मैनेजर ने बेरोजगार यूवको के लिये चल रहे प्रशिक्षण के बारे मे जानकारी दी एवं रोजगार प्राप्त करने हेतू उघमिता विकास केन्द्र में सम्पर्क करने को कहा। इस अवसर पर अमित बहेकार कार्यक्रम सहायक उघमिता विकास केन्द्र में चल रही गतिविधि एवं प्रषिक्षण के संबंध में जानकारी दी और कहां कि इमू पालन एक अच्छा व्यवसाय है। इस व्यवसाय से जुड़कर किसान बेरोजगार युवक जुड़ सकते है। पूर्व में खरगोश पालन मे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी प्रशिक्षणार्थी एवं समूहो को खरगोश पालन केन्द्र शुरू करने हेतू उघमिता विकास केन्द्र बालाघाट में सम्पर्क साधने को कहा गया।
इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक नगपूरे ने इमू प्रशिक्षण के बारे मे जानकारी दी एवं पशु पालन के तरीक बताये। कार्यक्रम का संचालन अजय ठाकुर एवं आभार प्रदर्शन धर्मपाल नगपूरे सतपुड़ांचल कृषक विकास सोसायटी जन अभियान परिषद ने किया। इस प्रषिक्षण में सतपुड़ांचल कृषक विकास सोसायटी प्रयास युवा मंडल, प्रस्फुटन समिति भटेरा के सदस्य ग्रामीण जन उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: