मनरेगा में होगा
वृक्षारोपण
(एस.के.शर्मा)
भुवनेश्वर (साई)।
ओड़िशा सरकार अगले वित्त वर्ष में मनरेगा के तहत बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करेगी।
इस योजना के तहत करीब ९३ हजार ५०० हैक्टेयर भूमि पर वृक्षारोपण कराने की तैयारी की
जा रही है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत
बनाई गई सड़कों के तीन हजार किलोमीटर क्षेत्र में भी वृक्षारोपण किया जाएगा।
सरकारी सूत्रों ने
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि अगले साल वृक्षारोपण के तहत मुख्य रूप से
काजू, आम, नीम्बू, संतरा, केले जैसे फलदार
वृक्षों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके तहत ये भी निर्णय लिया गया है कि ऐसे
वृक्षारोपण सिर्फ वर्षा के दिनों में ही नहीं, बल्कि सालभर किया
जाएगा। इसके साथ ग्राम पंचायत वन संरक्षण समिति जैसे जन भागीदारी में होने वाला यह
वृक्षारोपण की योजना अगर सही तरह से लागू किया गया तो आने वाले दिनों में ओडिशा का
भविष्य और भी ज्यादा हरा नजर आएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें