आधा घंटे पहले
खुलेंगे कार्यालय और आधा घंटे पहले होंगे बंद
(राजीव सक्सेना)
ग्वालियर (साई)।
शीत ऋतु को ध्यान में रखकर कलेक्टर पी नरहरि ने शासकीय कार्यालयों के समय में
आंशिक बदलाव करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने शासकीय कार्यालय प्रातः 10 बजे खोलने और
सायंकाल 5 बजे बंद
करने को कहा है। विदित हो सामान्य दिवसों में कार्यालयों का समय प्रातः 10।30 बजे से अपरान्ह 5।30 बजे तक निर्धारित
है।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें