शहडोल में धरे गए
बाघ के शिकारी
(सोनल सूर्यवंशी)
भोपाल (साई)।
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के मझगवां गांव में बाघ के शिकार के आरोप में पिछले
दिनों तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य वन संरक्षक कार्यालय के सूत्रों
ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि इस मामले में बाघ के पंजे लेकर फरार होने
वाले दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के
अनुसार वन विभाग के दल ने आरोपियों के पास से बाघ की खाल और नाखून बरामद किया है।
यह बाघ १३ वर्ष की आयु का था जो उमरिया जिले में स्थित बाधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान से
भटककर घुनघुटी वन परिक्षेत्र में आ गया था। इसके बाद हाईटेंशन बिजली के करेंट से
इसका शिकार कर लिया गया। मुख्य वन संरक्षक के अनुसार शिकारियों का एक गिरोह इस
क्षेत्र में सक्रिय है जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें