एनआरएचएम ममाले में
पूछताछ जारी
(दीपांकर श्रीवास्तव)
लखनऊ (साई)।
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन - एनआरएचएम
के तहत उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए
मोबाइल चिकित्सा इकाइयों की आपूर्ति में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में एक निजी
कंपनी के अधिकारियों से पूछताछ की है।
सीबीआई के सूत्रों
ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि लगभग चालीस करोड़ रुपये का ठेका हासिल करने
में कथित भूमिका के लिए दो प्राइवेट कंपनियों और उत्तर प्रदेश के एक गैर-सरकारी
संगठन की जांच की जा रही है। इस मामले में राजकोष को बीस करोड़ से ज्यादा का नुकसान
होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
उधर, स्वास्थ्य विभाग के
सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑॅफ इंडिया को बताया कि सरकारी निजी भागीदारी के तहत यह
योजना पिछले वर्ष उन १५ जिलों के १३३ ब्लॉकों में ग्रामीण लोगों को चिकित्सा
सहायता मुहैया कराने के लिए शुरू की गई थी, जहां पहुंचना या तो मुश्किल है या फिर जो
इलाके माओवाद से प्रभावित हैं। केन्द्र द्वारा ४२ करोड़ ६८ लाख रुपये का बजट मंजूर
किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें