वैष्णो देवी के
रास्ते में लगी आग
(विनोद नेगी)
जम्मू (साई)। रविवार की रात वैष्णो देवी के रास्ते में आग
लगने से अचानक अफरातफरी मच गई। इस आग में किसी श्रद्धालु के घायल होने की खबर नहीं
है। आग कटरा से तीन किलोमीटर दूर चरण पादुका में लगी। आग ने देखते ही देखते करीब 20 दुकानों को अपनी
चपेट में ले लिया। भीषण आग के चलते स्थानीय प्रशासन को कुछ देर के लिए यात्रा
रोकनी पड़ी। लेकिन कुछ देर पहले यात्रा फिर से बहाल कर दी गई।
पुलिस के मुताबिक
ये आग रात करीब 9 बजे लगी।
आग ने इस कदर विकराल रूप धारण किया था कि उस पर काबू पाने में करीब 8 घंटे लग गए। पुलिस
की माने तो आग शॉट सर्किट से लगी थी। आग बुझाने में स्थानीय लोगों ने प्रशासन की
खूब मदद की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें