गुरुवार, 21 फ़रवरी 2013

हरियाणा - 24 से 26 फरवरी तक चलाया जाएगा पोलियो अभियान


24 से 26 फरवरी तक चलाया जाएगा पोलियो अभियान

(ब्यूरो कार्यालय)

कैथल (साई)। आगामी 24 से 26 फरवरी के दौरान जिला में सघन पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के दौरान शुन्य से पांच आयु वर्ष के जिला के एक लाख 63 हजार 582 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए जिला में 685 टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों में 572 स्थाई बूथ, 49 ट्रांजिट टीमें एवं 64 मोबाईल टीमें शामिल हैं। यह जानकारी उपायुक्त चंद्रशेखर ने लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में पल्स पोलियो अभियान की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को 572 बूथों पर इस आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो से बचाव के लिए खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने सभी जिला वासियों से अपील की है कि वे 24 फरवरी को शुन्य से पांच आयु वर्ग के बच्चों को अपने नजदीकी बूथ पर ले जाकर पोलियो की खुराक अवश्य पिलवाएं, ताकि पोलियो के खतरे को हमेशा के लिए खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि 25 एवं 26 फरवरी को किसी कारणवश 24 फरवरी को खुुराक पिलाने से वंचित रहे बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से इस अभियान को सफल बनाने के लिए मन से कार्य करने को भी कहा, ताकि शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि पोलियो का कोई ईलाज नही है, इससे दो बूंद हर बार ही बचाव का सही तरीका है। उपायुक्त ने सभी डाक्टरों का आह्वान किया कि वे अपने जीवन में आत्म अनुशासन को अपनाकर   जनता की सेवा करें। वे निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के साथ अच्छे संबंध विकसित करें, ताकि इनके सहयोग से ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके। 

कोई टिप्पणी नहीं: