नागालेण्ड मेघालय
में होगा आज चुनाव प्रचार समाप्त
(मणिका सोनल)
नई दिल्ली (साई)।
मेघालय और नगालैंड विधानसभाओं के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार आज शाम समाप्त हो रहा
है। लगभग सभी राजनैतिक दलों के राष्ट्रीय नेता चुनाव सभाएं कर रहे हैं। मेघालय में
सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा के लिए कल एक उच्च-स्तरीय बैठक हुई। राज्य सरकार ने
मतदाताओं के सभी वर्गों से अपील की है कि वे शनिवार को निडर होकर बड़ी सख्ंया में
मतदान करने के लिए आएं।
राज्य के समाचार
एजेंसी ऑफ इंडिया के ब्यूरो ने बताया कि नगालैंड में ६० सीटों के लिए चुनाव हो रहा
है। मतदान २३ फरवरी को होगा। इस बीच, राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के
लिए सुरक्षा प्रबंध कड़े किए गए हैं। केंद्रीय अर्द्ध-सैनिक बलों की २३० कंपनियों
के अलावा राज्य पुलिस के ३० हजार से ज्यादा जवान भी तैनात किए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें