गुरुवार, 21 फ़रवरी 2013

8 ऑगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा से पृथक करने नोटिस जारी


8 ऑगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा से पृथक करने नोटिस जारी

(पूनम वैभव)

दमोह (साई)। एकीकृत बाल विकास परियोजना बटियागढ़ के सेक्टर हारट, फतेहपुर,मगरोंन की ऑगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक आज परियोजना अधिकारी द्वारा ली गई। वित्तीय बर्ष 2012-13 में आ.बा. कार्यकर्ताओं को,परिवार नियोजन,लाडली लक्ष्मी योजना,उषा किरण योजना,कुपोषित बच्चों की स्थिति संबंधी लक्ष्य पूरा न करने एंव केन्द्र संचालन में लापरवाही बरतने पर 8 ऑगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एक-एक माह का मानदेय रोककर सेवा से पृथक करने संबधी नोटिस जारी किया गया। परियोजना अधिकारी शिवराय द्वारा समस्त आ.बा.कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि वित्तीय बर्ष समाप्ति के पहले परिवार नियोजन,कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती करना,लाडली लक्ष्मी,उषा किरण योजना संबंधी अपने अपने लक्ष्य की पूर्ति करें।लक्ष्य पूरा न करने पर पद से पृथक करने की कार्यवाही की जावेगी। सर्वाधिक अच्छा कार्य करने वाली  तीन कार्यकताओं को पुरुष्कृत भी किया जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: