साई कुंज पर निगम
का बरसेगा कहर
(शरद)
नई दिल्ली (साई)।
किशनगढ़ स्थित साईं कुंज में बिल्डर माफियाओं द्वारा कृषि भूमि पर बनाए गए 46
फ्लैटों को ढहाया जाएगा। यहां निमार्ण में नियमों की अनदेखी के चलते 12 फरवरी को
सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमेटी के दौरे के बाद से दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने
इन फ्लैटों को सील कर दिया है। फ्लैट ढहाने का यह निर्णय मॉनिटरिंग कमेटी द्वारा
सोमवार को डीडीए, नगर निगम, राजस्व विभाग तथा
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की उपस्थिति में लिया गया। इस मौके पर नजफगढ़ के डीसी
एससी यादव, दिल्ली
पुलिस के संयुक्त आयुक्त विवेक गोगिया, डीडीए के कमिश्नर भूमि प्रबंधन विकास मिश्रा
तथा एसडीएम महरौली राजीव सिंह मौजूद थे। मालूम हो कि साईं कुंज में 198 फ्लैट
बनाने की योजना थी। इनमें नियमों की अनदेखी कर 46 फ्लैट का निर्माण करा दिया गया
था। अवैध निर्माण के संबंध में राजस्व विभाग को शिकायतें मिली थी। जांच के बाद
जुलाई 2012 को शिकायत दर्ज कर ली गई थी। उस समय राजस्व विभाग के तहत अवैध निर्माण
के खिलाफ काम करने वाली एसटीएफ टीम को भंग किया जा चुका था। नतीजतन राजस्व विभाग
ने कार्रवाई के लिए नगर निगम तथा दिल्ली पुलिस को लिखा था। इसके बाद शिकायत पर 12
फरवरी 2013 को मॉनिटरिंग कमेटी ने दौरा किया था। फिर 14 फरवरी को मौके का मुआयना
करके नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए सभी 46 फ्लैट सील कर दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें