सोमवार, 25 मार्च 2013

फरीदाबाद : साई पालकी यात्रा संपन्न


साई पालकी यात्रा संपन्न


(अनेशा वर्मा)

फरीदाबाद (साई)। एनएच पांच स्थित साई धाम मंदिर से शनिवार को साई पालकी निकाली गई। साई पालकी में बड़ी संख्या में साई भक्त शामिल हुए। साई भजनों की धुन पर साई भक्त जमकर झूमे। इससे पहले शुक्रवार रात मंदिर कमेटी की ओर से फूलों की होली खेली गई। फूलों की होली के मौके पर आयोजित भजनों की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। भजनों ने गायकों ने रंग जमाया तो झांकियों से कलाकारों ने राधा-कृष्ण प्रसंगों को छुआ। श्रद्धालुओं ने भी मयूर नृत्य का आनंद उठाया। गायक कुमार बंटी ने राधा-कृष्ण की शान में सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी-होली खेल रहे नंदलाल मथुरा की कुंज गलिन में तथा होली खेलूंगी सांवरिया तोरे संग ओ ब्रज के रसिया, साई की तस्वीर ऐसी मैं बनाऊंगी। होली उत्सव में राधा-कृष्ण की झांकियों ने मन मोह लिया। मयूर नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। होली के गीतों पर श्रद्धालु खूब झूमे।

कोई टिप्पणी नहीं: