सोमवार, 25 मार्च 2013

सेविनियस इंडियन डिलाइट उद्यघाटित

सेविनियस इंडियन डिलाइट उद्यघाटित

(मणिका सोनल)

नई दिल्ली (साई)। सात ख्याति प्राप्त चित्रकारों की चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन दीनानाथ भार्गव द्वारा हौज खास गॉव स्थित मुल्कराज आनंद सेन्टर लोकायत आर्ट गैलेरी में किया गया। दीनानाथ भार्गव का जन्म 1 नवम्बर 1927 को मध्यप्रदेश के बेतूल जिले में पंडित केदारनाथ भार्गव के यहां हुआ। भार्गव एक प्रख्यात कलाकार, चिन्तक, व्यवस्थापक, मॉड्यूलेटर और डिज़ाइनर हैं। यह प्रदर्शनी 22 मार्च से 29 मार्च 2013 तक सवेरे 11 बजे से सायं 7 बजे तक जनता के लिए खुली है। इस सात दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी में चित्रकार सर्वश्री असित रॉय, बैद्यनाथ बाल्डे, किरन दीक्षित ठक्कर, के।एस।एच। सरत सिंह, एन। थॉमस सिंह, पुलक दास और रॉकेश कुमार सिंह की चित्रों को दर्शाया गया है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ0 अमीय चन्दा, प्रो0 एन्ड्री बिटेले, अविनाश पसरीचा, केशव मलिक, सुनीत चोपड़ा उपस्थित थे। एक विशेष आदान-प्रदान का सत्र दिनांक 26 मार्च को सायं 7 बजे दीनानाथ भार्गव के लिए रखा गया है। दीनानाथ भार्गव ही वह सख्सियत हैं जिन्होंने हमें राष्ट्रीय चिन्ह दिया है। इन्होंने भारत के संविधान का कव्हर पेज डिज़ाइन किया है। भार्गव ने राष्ट्रीय चिन्ह का प्रतीक कोलकाता के चिड़ियाघर में शेरों को देखकर डिज़ाइन किया। भार्गव के प्रेरणा स्रोत शांति निकेतन कला भवन के प्राचार्य स्व0 नंदलाल बोस थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: