सोमवार, 25 मार्च 2013

खाद्य सुरक्षा विधेयक जल्द ही होगा पारित


खाद्य सुरक्षा विधेयक जल्द ही होगा पारित

(महेश)

नई दिल्ली (साई)। केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि खाद्य सुरक्षा विधेयक जल्द ही संसद से पास हो जाएगा। इससे देश की ६७ प्रतिशत जनसंख्या को खाद्य सुरक्षा का अधिकार मिल जाएगा। पंजाब में लुधियाना में कल एक जनसभा को संबोधित करते हुए तिवारी ने कहा कि मंत्रिमंडल ने संशोधित खाद्य सुरक्षा विधेयक को पिछले सप्ताह मंजूरी दी और इसे शुक्रवार को लोकसभा में फिर से पेश किया गया।
सरकारी सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि इस विधेयक के पारित हो जाने के बाद हर व्यक्ति को प्रति माह पांच किलो अनाज मिलेगा तथा ग़रीब परिवार को प्रति माह ३५ किलो अनाज दिया जाएगा। राशन की दुकानों से चावल तीन रुपये प्रति किलो, गेहूं दो रुपये प्रति किलो और मोटे अनाज एक रुपये प्रति किलो की दर से पहले तीन वर्ष तक मिलेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: