सोमवार, 25 मार्च 2013

दार्जलिंग में सड़क और रेल सुधार जारी


दार्जलिंग में सड़क और रेल सुधार जारी

(जाग्रति)

दार्जलिंग (साई)। केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय तथा रेल मंत्रालय पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी और कर्सियांग के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-५५ पर सड़क और रेल संपर्क बहाल करने के हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग के बीच वाहनों की आवाजाही पंखाबाड़ी और रोहिणी वैकल्पिक मार्ग से हो रही है।
ज्ञातव्य है कि न्यू जलपाई गुड़ी और दार्जलिंग के बीच ८८ किलोमीटर लंबी नेरो गेज लाइन के बीच तेरह स्टेशन हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग ५५ के समानांतर चलने वाली इस रेल लाइन का एक बड़ा हिस्सा भू-स्खलन से राजमार्ग के साथ-साथ क्षतिग्रस्त हो गया है।
रेल अधिकारियों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान कहा कि क्षतिग्रस्त राजमार्ग और रेल लाइन के मरम्मत के बाद ही इस रेल खंड पर टॉयट्रेन का चलना शुरू हो सकेगा। हालांकि कर्सियांग और दार्जलिंग के बीच टॉयट्रेन का चलना अभी भी जारी है, जो देशीय और विदेशीय पर्यटकों को खासा आकर्षित करती है। यूनेस्को ने इस अद्भुत पहाड़ी रेल संपर्क को साल १९९९ में विश्व धरोहर के दर्जे से नवाजा है।

कोई टिप्पणी नहीं: