सोमवार, 4 मार्च 2013

बाबा की हुई पूजा अर्चना


बाबा की हुई पूजा अर्चना

(राम कुमार)

दुमका (साई)। ननकू कुरूवा के शिरडीधाम स्थित नवनिर्मित भव्य साई मंदिर में पहली गुरुवार को बाबा की विधिवत पूजा-अर्चना की गयी। इस अवसर पर काफी संख्या में साई भक्त उपस्थित होकर पुण्य के भागी बने। श्री साई समाज के प्रमुख प्रो. मदनेश्वर चौधरी ने बताया कि साई मंदिर में यह पहला मौका था जब गुरुवार को बाबा की पूजा-अर्चना की गयी। उन्होंने कहा कि गुरुवार को बाबा के पूजा का विशेष महत्व है। गुरुवार गुरु का दिन होता है और श्रीसाई सद्गुरु हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन बाबा की विधिवत पूजा करने से सारी विघ्न-बाधा का समूल नाश होता है। पूजन के दौरान मंदिर के पुजारी प्रभाकर समेत काफी संख्या में साई भक्त उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: