छोटे और दलित उद्यमियों की हिमायत की टाटा ने
नई दिल्ली (साई)। देश में अपना परचम लहराने वाले टाटा समूह के अध्यक्ष रतन टाटा ने कहा है कि भारतीय कारपोरेट जगत को छोटे उद्यमियों, खास तौर से दलित समुदाय के कारोबारियों को मदद करनी चाहिए ताकि वे विश्व स्तर पर खुद को स्थापित कर सकें।
दलित इंडियन चौंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से आयोजित ट्रेड फेयर में रतन टाटा ने कहा कि हम सभी को युवा उद्यमियों की मदद करनी चाहिए। भारतीय कारपोरेट जगत को छोटे कारखानों द्वारा तैयार उत्पादों का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही निर्यात बढ़ाने में भी उनकी मदद करनी चाहिए। गोदरेज समूह के चेयरमैन आदि गोदरेज ने भी शुक्रवार को कहा था कि कारपोरेट जगत को कारपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत दलित उद्यमियों की मदद करनी चाहिए।
दलित उद्यमियों का पहली बार हो रहा दो दिवसीय राष्ट्रीय ट्रेड फेयर शुक्रवार को शुरू हुआ था। इसके आयोजन में टाटा ग्रुप, गोदरेज ग्रुप और उद्योग संगठन सीआईआई ने सहयोग दिया। इस ट्रेड फेयर में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश के करीब 200 दलित उद्यमियों ने हिस्सा लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें