रविवार, 18 दिसंबर 2011


अजित सिंह कैबिनेट मंत्री  बने 



नई दिल्ली (साई)। राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी)के प्रमुख अजित सिंह को रविवार को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है.राष्ट्रपति भवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में श्री सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ ली ,अजित सिंह चौथी बार केंद्र सरकार में मंत्री बने हैं. पिछले हफ़्ते उनकी पार्टी आरएलडी औपचारिक रूप से यूपीए सरकार में शामिल हुई थी,अजित सिंह पहली बार 1989 में वीपी सिंह की सरकार में मंत्री बने थे. इसके बाद नरसिंह राव सरकार में उन्होंने खाद्य विभाग का कामकाज संभाला. तीसरी बार वे एनडीए सरकार में 2001 में मंत्री बने. वे 2001 से 2003 तक कृषि मंत्री थे.उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. लोकसभा में राष्ट्रीय लोकदल के पाँच सांसद है. इसके साथ ही अब लोकसभा में यूपीए सदस्यों की संख्या 277 हो गई है.उत्तर प्रदेश में जाट समुदाय के प्रमुख नेता अजित सिंह के यूपीए से जुड़ने को अहम माना जा रहा है. कुछ महीने बाद ही उत्तर प्रदेश में चुनाव हैं जहाँ पश्चिमी हिस्सों में आरएलडी का काफ़ी दबदबा है.72 वर्षीय अजित सिंह चौधरी चरण सिंह के बेटे हैं. वर्ष 2009 में सत्ता में आने के बाद से यूपीए में शामिल होने वाली राष्ट्रीय लोक दल पहली पार्टी है

कोई टिप्पणी नहीं: