माओवादियों ने की हिंसक वारदात
नई दिल्ली (साई)। बिहार में सशस्त्र माओवादियों ने आज जमुई जिले के सरकण्डा गांव में सरकारी स्कूल की इमारत को ध्वस्त कर दिया। पुलिस के अनुसार साठ से अधिक उग्रवादी अपने साथ निजी निर्माण कंपनी की दो जेसीबी क्रेन मशीनें लाए और स्कूल की दो मंजिला इमारत को गिरा दिया। पुलिस ने बताया कि नक्सलवादियों ने इस इमारत को इसलिए उड़ाया, ताकि इसका इस्तेमाल इनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे सुरक्षाकर्मियों को ठहराने के लिए न किया जा सके। उग्रवादियों को पकड़ने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें