पंद्रह सौ घुसपेठिए पकड़े सुरक्षा बलों ने
नई दिल्ली (साई)। सशस्त्र सीमा बल-एसएसबी ने सीमा पार से घुसपैठ रोकने और नेपाल की ओर से आने वाली नकली करेंसी की समस्या से निपटने के लिए और अधिक कानूनी अधिकारों की मांग की है। नई दिल्ली में एक सम्मेलन में बल के महानिदेशक प्रणय सहाय ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बल ने इस वर्ष चीन और कोरिया से बिना वैध दस्तावेजों के नेपाल के रास्ते भारत आने वाले १५ सौ लोगों को गिरतार किया।
उन्होंने कहा कि फर्जी करेंसी और नशीली दवाओं की तस्करी रोकने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर अगले पांच वर्षों में और चौकियां स्थापित की जानी है। वर्तमान में इंडो नेपाल बार्डर में ४५० बार्डर आउट पोस्ट है और सामने पाचं वर्षों में हम लोग और ८९ बीओपी और बढ़ाने की बात है इसके अंदर अर्थात इस नीति को रखते हुए बीओपी और बल की सधनता बढ़ाने के लिए डेंसटी बढ़ाने की यह सामने पांच साल का परिपेक्ष्य है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें