रविवार, 18 दिसंबर 2011

चिदम्बरम को बनाया जाए टूजी का आरोपी: स्वामी


चिदम्बरम को बनाया जाए टूजी का आरोपी: स्वामी



नई दिल्ली (साई)। जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रह्घ्मण्यम स्वामी ने दिल्ली में एक अदालत को बताया कि केन्द्रीय गृहमंत्री पी.चिदम्बरम को भी टूजी स्पैक्ट्रम मामले में एक अभियुक्त बनाया जाए, क्योंकि पूर्व दूरसंचार मंत्री आदिमत्थू राजा के साथ वे भी स्पैक्ट्रम के दामों के बारे में फैसला करने में शामिल थे। श्री चिदम्बरम पर मुकद्दमा चलाने के बारे में अपनी एक निजी शिकायत के सिलसिले में अदालत में एक गवाह के तौर पर बयान देते हुए श्री स्वामी ने कहा कि २००८ में २००१ की दरों पर स्पैक्ट्रम लाइसेंस के दाम तय करने का आरोप अकेले ए. राजा पर नही लगाया जा सकता।

इस बीच, अदालत ने एस्सार समूह और लूप टेलिकॉम के प्रमोटरों और कंपनी के खिलाफ टू-जी स्पैक्ट्रम मामले में सीबीआई द्वारा दायर तीसरे आरोप पत्र पर संज्ञान लेने के बारे में अपना फैसला सुरक्षित रखा है। विशेष सीबीआई जज अपना फैसला बुधवार को सुनाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: