इशरत मामले में सीबीआई का कड़ा हुआ रूख
नई दिल्ली (साई)। सीबीआई ने गुजरात के इशरत जहां मुठभेड़ मामले में २० पुलिस कर्मियों पर मामला दर्ज किया है। इन पर हत्या और सबूतों को नष्ट करने का आरोप है। सरकारी सूत्रों ने बताया है कि मामले की विशेष जांच दल ने बृहस्पतिवार को सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद नयी एफआईआर दर्ज हुई है। गुजरात उच्च न्यायालय ने सीबीआई को इस मामले की आगे जांच करने का आदेश दिया था। उच्च न्यायालय ने सीबीआई से पुलिस के इस दावे की भी जांच करने को कहा है, जिसमें पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कहा था कि इशरत और अन्य तीनों लोग लश्करे तैयबा के आतंकवादी थे, जो गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की हत्या करना चाहते थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें