एनएसजी का क्षेत्रीय केंद्र बनना अनिवार्य: चिदम्बरम
चेन्नई (साई)। गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने आतंकी हमलों का मुकाबला तेजी से करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के क्षेत्रीय केन्द्र की स्थापना पर जोर दिया। उन्होंने चेन्नई के निकट कोलापक्कम में एन एस जी के क्षेत्रीय केन्द्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के ऐसे केन्द्र होने से आतंकवादी हमला होने की स्थिति में जवाबी कार्रवाई करने में समय की बचत होगी। उन्होंने कहा कि २००८ के आतंकवादी हमले के दौरान एन एस जी को दिल्ली के निकट मानेसर से मुंबई जाने में बारह घण्टे लग गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें