दसवीं तक के बच्चों को 16 जून से मिलेंगी किताबें
(आंचल झा)
रायपुर (साई)। छत्तीसगढ़ में कक्षा पहली से कक्षा दसवीं तक के सभी बच्चों को नये शिक्षा सत्र के पहले दिन सोलह जून को ही पाठयपुस्तकें उपलब्ध कराने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए छत्तीसगढ़ पाठयपुस्तक निगम की ओर से पाठयपुस्तकों का वितरण प्रारंभ कर दिया गया है।
निगम के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने राजनांदगांव, दुर्ग और रायपुर में पुस्तकों से भरे वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर इन जिलों के संकुल केन्द्रों की ओर रवाना किया। प्रदेश के अन्य जिलों में भी पुस्तकों का वितरण कार्य तीस अप्रैल से शुरू हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि राज्य में प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शालाओं के साथ चालू शिक्षा सत्र से हाई स्कूल के सभी बच्चों को भी निःशुल्क पाठयपुस्तकें देने का निर्णय लिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें