नगरीय साफ-सफाई के लिए मुस्तैद हुआ छग प्रशासन
(एन.के.श्रीवास्तव)
रायपुर (साई)। राज्य में नगरीय निकायों में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करने के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाने का निर्णय लिया गया है। नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने रायपुर में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर इस बारे में जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी नगरीय निकायों का व्यापक सर्वे कर निकायों में उपलब्ध संसाधनों और साफ-सफाई व्यवस्था के संबंध में विस्तृत प्रस्ताव बनाया जाए।
श्री अग्रवाल ने नगरीय निकायों में ऐसे पद, जो शासन से स्वीकृत हैं, परन्तु वर्तमान स्थिति में रिक्त हैं, उन पदों में भर्ती की कार्रवाई आगामी सितम्बर तक अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए। नगरीय प्रशासन मंत्री ने नगरीय निकायों में बनायी जा रही सीमेंट कांक्रीट सड़कों और नालियों के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की और कहा कि इनकी गुणवत्ता के बारे में काफी शिकायतें मिल रही है। विभाग को गुणवत्ता जांच के लिए समुचित उपाय करना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें