इंदौर में फोर जी सेवाएं अगले माह से
(मनीष गुप्ता)
इंदौर (साई)। भारत संचार निगम लिमिटेड इंदौर में अगले तीन सप्ताह के भीतर फोर-जी सेवाएं शुरू कर देगा। इसके जरिए उपभोक्ताओं को इंटरनेट एक्सेस के दौरान 14 दशमलव चार एमबीपीएस की स्पीड मिल सकेगी। वहीं वाइमैक्स-चार और लैण्डलाइन फोन पर वीडियो सेवा भी जल्द शुरू की जाएगी।
ये जानकारी इंदौर दूरभाष सर्कल के नवनियुक्त महाप्रबंधक गणेशचंद्र पाण्डे ने दी। समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के संवाददाता से चर्चा करते हुए श्री पाण्डे ने बताया कि फाइबर टू होम सेवा के लिए ऑप्टिकल फाइबर केबल डालने का काम जारी है। इस सेवा के जरिए उपभोक्ता इंटरनेट, बेसिक टेलीफोन, आईपीटीवी और फैक्स जैसी सुविधाएं उच्च गुणवत्ता के साथ प्राप्त कर सकेगें।
श्री पाण्डे ने कहा कि सेवा की गुणवत्ता और विश्वसनीयता को बढ़ाने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं तय कर ली हैं जिसमें वे अपनी टीम को मोटीवेट करने के साथ ही साथ बीएसएनएल के कस्टमर को उन्नत बनाना शामिल है। उन्होंने उम्मीद जताई कि फोर-जी इंदौर में लगभग डेढ़ से दो महिने के अंदर चालू कर ली जाएगी। उन्होनें बताया कि आधे एक्यूपमेंट आ गए है जो इंस्टॉल भी हो चुके है।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें