मंगलवार, 17 अप्रैल 2012

बिजली कटौती से मिली निजात


बिजली कटौती से मिली निजात

(शैलेन्द्र)

जयपुर (साई)। राजस्थान राज्य सरकार ने प्रदेश में हो रही बिजली कटौती को तुरन्त प्रभाव से समाप्त करने का निर्णय लिया है। ऊर्जा मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह ने बताया कि इस संबंध में विद्युत निगमों को निर्देश दे दिए गए है। कल से प्रदेश में 20 प्रतिशत से कम छीजत वाले 30 हजार गांवों में 24 घंटे घरेलू बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि 20 प्रतिशत से ज्यादा छीजत वाले 8 हजार गांवों में अब 20 घंटे घरेलू बिजली की आपूर्ति की जाएगी।
ऊर्जा मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि पिछले तीन वर्षों में बिजली उत्पादन 3600 मेगावाट बढ़ा है और चालू वर्ष में 5500 मेगावाट बिजली उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य है। उन्होंने कल विधानसभा में एक प्रश्न के जवाब में कहा कि इससे महंगी बिजली खरीद पर रोक लगेगी और बिजली कम्पनियों का घाटा कम होगा। ऊर्जा मंत्री ने स्पष्ट किया कि पिछले वर्षों में घाटा बढ़ने का मुख्य कारण बिजली दरों में लम्बे समय से बढ़ोतरी नहीं होना है। 

कोई टिप्पणी नहीं: