प्रदेश में 4 नये शिखर सम्मान स्थापित
(राजीव सक्सेना)
भोपाल (साई)। राज्य शासन द्वारा प्रदेश में 4 नये राज्य-स्तरीय शिखर सम्मान स्थापित किये गये हैं। यह सम्मान नृत्य, नाटक, संगीत और दुर्लभ वाद्य-वादन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कलाकार को दिये जायेंगे। इन्हें मिलाकर प्रदेश के शिखर सम्मान 3 से बढ़कर 7 हो जायेंगे। नये शिखर सम्मान के अंतर्गत भी सम्मान-निधि के रूप में एक-एक लाख रुपये दिये जायेंगे। पूर्व से साहित्य, प्रदर्शनकारी कला और रूपंकर कलाओं के क्षेत्र में शिखर सम्मान स्थापित हैं।
इसके अलावा राज्य शासन द्वारा स्थापित राष्ट्रीय सम्मानों के अंतर्गत महात्मा गाँधी सम्मान में 10 लाख, कबीर सम्मान में 3 लाख, मैथिलीशरण गुप्त, इकबाल, शरद जोशी, तानसेन, कालिदास, तुलसीदास, देवी अहिल्याबाई, लता मंगेशकर और किशोर कुमार सम्मान में 2-2 लाख एवं कुमार गंधर्व सम्मान में 1.25 लाख रुपये देने का प्रावधान है। महात्मा गाँधी सम्मान संस्था को दिया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें