निरपराध मुस्लिमों पर से मुकदमें होंगे वापस: अखिलेश
(प्रतीक कुमार)
फैजाबाद (साई)। प्रदेश सरकार ने कहा है कि आतंकवादी घटनाओं में निरपराध मुस्लिम युवकों के खिलाफ दर्ज मकदमें वापस लिये जायेंगे। मुुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फैजाबाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार इस मामले में कानूनी राय ले रही है।
उन्होंने कहा कि वर्ष दो हजार सात के फैजाबाद और लखनऊ जिला अदालतांे में हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों के मामलों में गिरफ्तार मुस्लिम युवकों के बारे में सरकार कानूनी राय ले रही है। समाचार एजेंसी ऑफ इंडियो मिली जानकारी के अनुसारइन घटनाओं को लेकर चार मुस्लिम युवक गिरफ्तार किये गये है, इनमें दो को राज्य पुलिस बल के विषेश कार्यबल ने दिसम्बर दो हजार सात में बाराबंकी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था।
इन दोनों बम विस्फोटों में कई लोग मारे गये थे और कई घायल हुए थे। हाल ही में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा था कि राज्य सरकार निरपराध मुस्लिम युवकों के खिलाफ दर्ज किये मुकदमों को वापस लेने के लिए विधानसभा में विधेयक लाने की तैयारी कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें