शनिवार, 9 जून 2012

मध्यप्रदेश में 6,060 करोड़ का फॉरेन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट हुआ


मध्यप्रदेश में 6,060 करोड़ का फॉरेन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट हुआ
(श्रृति)
भोपाल (साई)। मध्यप्रदेश में बीते सात साल में उद्योग के क्षेत्र में 6,060 करोड़ रुपए का फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (एफडीआई) हुआ। इस पूँजी निवेश से 38 उद्योग की स्थापना विभिन्न चरणों में है। एफडीआई के रूप में इतना बड़ा पूँजी निवेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उद्योगपतियों तथा निवेशकों को मध्यप्रदेश की ओर आकर्षित करने के लिए की गयी विदेश यात्राओं तथा प्रदेश में हुई इन्वेस्टर्स मीट्स का सुफल है।
सीएमआईई केपेक्स सर्विसेज के अनुसार, इस पूँजी निवेश से 26 प्रोजेक्ट्स का काम पूरा हो चुका है और शेष का काम चल रहा है। जिन प्रोजेक्ट्स का काम पूरा हो चुका है, उनमें ए.सी.सी. के कैमूर एक्जोनोबल इंडिया लिमिटेड, अम्बुजा सीमेंट लिमिटेड के दो स्टील रेडियल टायर, केडबरी इंडिया लिमिटेड के चॉकलेट कन्फेक्शनरी तथा कन्फेक्शनरी प्रोजेक्ट, कम्प्यूटर साइंस कार्पाेरेशन, जियो मैसूर, केपारो इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड का कोल्ड रोल्ड मेटल शीट्स और देवास स्टील ट्यूब्स मॉर्डनाइजेशन एण्ड एक्सपेन्शन, कम्प्यूटर साइंसेज कॉर्पाेरेशन इंडिया प्रायवेट लिमिटेड का कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट तथा एवरेस्ट इण्डस्ट्रीज लिमिटेड का सीमेन्ट शीट्स प्रोजेक्ट शामिल हैं।
इसके अलावा, डॉड्सन-लिण्डब्लोम हाइड्रो पॉवर प्रायवेट लिमिटेड का बीरसिंहपुर हाइडल प्रोजेक्ट, एवरेस्ट इण्डस्ट्रीज का सीमेन्ट शीट्स, फॉर्च्यून पार्क होटल्स का इंदौर होटल प्रोजेक्ट, आई.टी.सी. का चौपाल सागर रूरल मॉल प्रोजेक्ट, इण्डोरामा सिन्थेटिक्स (इंडिया) लिमिटेड के दो कॉटन स्पिनिंग मिल प्रोजेक्ट, कोडक इंडिया प्रायवेट लिमिटेड के फोटो केमिकल्स प्रोजेक्ट, नर्मदा जिलेटिन्स लिमिटेड का जिलेटिन प्रोजेक्ट, जबलपुर जिलेटिन और जी.एल.एस. फिलामेन्ट प्रोजेक्ट, पेनासोनिक एनर्जी इंडिया कोआपरेटिव्ह. लिमिटेड का ड्राइ सेल बेटरी प्रोजेक्ट, प्राक्टर एण्ड गेम्बल, अडेटिव्स टेक्नालॉजी, रियो टिन्टो के दो बंदर डायमंड माइनिंग प्रोजेक्ट तथा वार्टसिला इंडिया लिमिटेड का मालनपुर केप्टिव पॉवर प्रोजेक्ट भी पूरा हो गया है।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा पूँजी निवेश आकर्षित करने के लिये चलाए जा रहे इनवेस्टमेंट ड्राइव कार्यक्रम में देश-विदेश में इनवेस्टर्स मीट की जा रही हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश के प्रतिनिधि-मंडल ने विभिन्न देशों की यात्रा कर वहाँ रोड-शो किये हैं। दिसम्बर, 2006 में सिंगापुर और क्वालालम्पुर में, मई 2007 में यू.एस., लॉस एंजिल्स, सेंट लुइस, सेंट जोन्स, न्यूयॉर्क, सेंट फ्रांसिस्को, सेंट हूजे, यू.के. लंदन में जून 2010 में जर्मनी, नीदरलैण्ड और इटली तथा दिसम्बर 2011 में चीन के डालियान, बीजिंग और शिंघाई में ये आयोजन किये गये थे।

कोई टिप्पणी नहीं: