पीएमओ ने दिया अण्णा को जवाब
(प्रियंका श्रीवास्तव)
नई दिल्ली (साई)। केंद्र
सरकार ने टीम अन्ना को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और 14 कैबिनेट मंत्रियों
पर लगाए गए करप्शन के आरोपों पर कड़ा जवाब दिया है। मनमोहन सिंह पर कोयला
घोटाले के आरोपों को पीएमओ ने बेबुनियाद और मनगढ़ंत करार दिया है। कैबिनेट
मंत्रियों पर लगाए गए करप्शन के आरोपों को भी मनमाना बताते हुए एसआईटी जांच
की मांग को खारिज कर दिया गया है। इतना ही नहीं, पीएमओ में राज्य मंत्री
नारायण सामी ने यहां तक कह दिया कि अन्ना हजारे देश विरोधी तत्वों से घिरे
हैं।
शनिवार को प्राइम मिनिस्टर ऑफिस (पीएमओ) ने टीम अन्ना को एक कड़ा जवाबी पत्र लिखा। पीएमओ के राज्य मंत्री नारायणसामी की अन्ना हजारे को लिखी इस चिट्ठी में कोयला आवंटन को लेकर लगाए गए आरोपों पर अफसोस जताया गया है। चिट्ठी में लिखा गया है कि इस तरह के मनमाने आरोप मंजूर नहीं किए जाएंगे। करप्शन रोकने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। सीबीआई, ईडी और सीएजी ठीक तरह से काम कर रहे हैं। टीम अन्ना से कहा गया है कि अगर वह कोयला आवंटन का पूरा ब्यौरा जानना चाहते हैं तो यह मंत्रालय की बेवसाइट पर मौजूद है।
शनिवार को प्राइम मिनिस्टर ऑफिस (पीएमओ) ने टीम अन्ना को एक कड़ा जवाबी पत्र लिखा। पीएमओ के राज्य मंत्री नारायणसामी की अन्ना हजारे को लिखी इस चिट्ठी में कोयला आवंटन को लेकर लगाए गए आरोपों पर अफसोस जताया गया है। चिट्ठी में लिखा गया है कि इस तरह के मनमाने आरोप मंजूर नहीं किए जाएंगे। करप्शन रोकने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। सीबीआई, ईडी और सीएजी ठीक तरह से काम कर रहे हैं। टीम अन्ना से कहा गया है कि अगर वह कोयला आवंटन का पूरा ब्यौरा जानना चाहते हैं तो यह मंत्रालय की बेवसाइट पर मौजूद है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें