गैर जिम्मेदाराना
बयान पर सरकार गंभीर
(प्रतिभा सिंह)
पटना (साई)। बिहार
राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मुजफ्फरपुर में चिकित्सकों के उस बयान को बेहद
गंभीरता से लिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि जो जन्म लेता है वह मरेगा ही।
अज्ञात बीमारी से हो रही बच्चों की मौत के संबंध में दिये गये इस बयान को आयोग ने
गैरजिम्मेदाराना माना है और इस संबंध में वहां के डीएम से स्पष्टीकरण देने को कहा
है।
आयोग की अध्यक्ष
निशा झा ने बताया कि हाल के दिनों में अज्ञात बीमारी से मुजफ्फरपुर में कई बच्चों
की मौत हुई है। इसको लेकर आयोग काफी चिंतित है। लेकिन उससे भी अधिक चिंता की बात
है, स्थानीय
चिकित्सकों द्वारा बच्चों एवं उनके परिजनों से अस्पताल में गलत व्यवहार करना एवं
गैर जिम्मेदराना बयान देना।
स्थानीय मीडिया से
बातचीत के दौरान चिकित्सकों ने कहा है कि लोग लोग जन्म लेंगे तो मरेंगे ही। आयोग
के अध्यक्ष ने इस बयान को गंभीरता से लिया है और इस संबंध में जिलाधिकारी से जल्द
से जल्द स्पष्टीकरण मांगा है। मुजफ्फपुर के जिलाधिकारी की रिपोर्ट आने के बाद आयोग
चिकित्सकों के संबंध में समुचित कार्रवाई करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें