शनिवार, 9 जून 2012

सीआरपीएफ कैंप पर नक्सली हमला!


सीआरपीएफ कैंप पर नक्सली हमला!
(अभय नायक)
रायपुर (साई)। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में स्थित कुरूसवार सीआरपीएफ कैंप पर बुधवार की रात 8.45 बजे अचानक नक्सलियों ने हमला कर दिया। सीआरपीएफ के जवानों ने तत्काल मोर्चा संभाला। रात 10.30 तक दोनों ओर से गोलीबारी होती रही। हालांकि, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
नारायणपुर पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने नारायणपुर-कोंडागांव मार्ग पर पेड़ गिराकर रास्ता जाम कर दिया था। नक्सली वहां पर बसों से यात्रियों को उतार रहे थे और श्भारतीय सेना वापस जाओश् के नारे लगा रहे थे। मालूम हो गुरुवार को नक्सलियों का दंडकारण्य बंद है। वे बंद की पूर्व संध्या पर ऐसी घटनाओं के जरिये दहशत फैलाना चाहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: