मान्यता प्रकरणों का निराकरण 11 अगस्त के पूर्व करें
(नन्द किशोर)
भोपाल (साई)। स्कूल
शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने स्कूलों के मान्यता प्रकरणों को
11 अगस्त के पहले हल करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा मंत्री ने माध्यमिक
शिक्षा मंडल की मान्यता अपील समिति की मंत्रालय में हुई बैठक में अब तक
मात्र 67 प्रकरण के निराकरण पर अप्रसन्नता व्यक्त की। बैठक में प्रमुख सचिव
स्कूल शिक्षा श्री संजय सिंह और आयुक्त लोक शिक्षण श्री अरूण कोचर भी
मौजूद थे।
बैठक
में श्रीमती चिटनीस ने विभिन्न त्रुटियों के कारण मान्यता के लंबित
प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने को कहा। मंडल के सचिव ने बताया 762
प्रकरण में से 67 की मान्यता दी गई है जबकि 107 अमान्य किए गए हैं और 588
लंबित हैं। सभी मामले वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा
कि एक भी प्रकरण बेवजह गलती से अमान्य नहीं होना चाहिए।
श्रीमती
चिटनीस ने कहा कि ऐसी शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि
पूर्ति और प्रपत्र पूर्ण करने वाले प्रकरणों में तुरंत मान्यता जारी की
जाए। उन्होंने अपील समिति की बैठक पुनः 11 अगस्त को करने के निर्देश भी दिए। समिति के सदस्य भी इस दौरान उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें