राजधानी में 68 वर्षीया वृद्धा की
निर्मम हत्या
(ब्यूरो कार्यालय)
पटना (साई)।
राजधानी में एक सेवानिवृत इंजीनियर की 68 वर्षीया पत्नी की हत्या उनके ही घर में तेज
हथियार से काटकर कर दी गयी। मिली जानकारी के अनुसार घटना राजधानी पटना के कंकड़बाग
इलाके में घटित हुई। बिजली विभाग के सेवानिवृत इंजीनियर श्यामनंदन प्रसाद पी सी
कालोनी के मकान संख्या 21 में रहते हैं।
कल दोपहर अपराधियों
ने उनकी पत्नी कृष्णा प्रसाद की हत्या उनके घर में तेज हथियार से कर दी। उनकी लाश
उनके बाथरुम में पायी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले
लिया और शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी
की गिरफ़्तारी की सूचना नहीं मिली है।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें