21 दिसंबर को रिलीज होगी ‘दंबग 2’
(नेहा घई पण्डित)
मुंबई (साई)। सलमान
खान और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘दबंग 2’ के निर्माण का काफी काम पूरा हो चुका है और
इसे 21 दिसंबर को
सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा। यह फिल्म 2010 में आई ब्लॉकबस्टर
फिल्म ‘दबंग’ का सीक्वल है, जिसका निर्देशन
सलमान के छोटे भाई अरबाज खान कर रहे हैं।
अरबाज खान ने अपने
टिवटर पेज पर कहा,‘चुलबुल
पांडे के सारे प्रशंसकों के लिए खबर।। ‘दबंग 2’ लगभग 60 प्रतिशत तक पूरी हो चुकी है। फिल्म ‘एक था टाइगर’ के प्रमोशन और
रिलीज के बाद हम बाकी शूटिंग शुरु कर देंगे।’ उन्होंने टिवटर पर लिखा,‘‘दबंग 2’ इस साल के अंत में
क्रिसमस के मौके पर आएगी।। यह 21 दिसंबर को रिलीज होगी।’ ‘दबंग 2’ में विनोद खन्ना और
प्रकाश राज भी होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें