बिजली की मांग और
पूर्ति की होगी समीक्षा
(महेश रावलानी)
नई दिल्ली (साई)।
केंद्रीय बिजली मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा है कि राज्यों की ट्रांसमीशन ग्रिड की
संरक्षा प्रणाली का स्वतंत्र ऑडिट एक महीने में कराया जाएगा। नई दिल्ली में कल
उत्तरी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ के मुख्यमंत्रियों तथा प्रतिनिधियों
के साथ बैठक के बाद,उन्होंने
बताया कि राज्यों से बिजली की खरीद और मांग प्रबंधन के बारे में लघु, मझौले और लंबी अवधि
की योजना तैयार करने को कहा गया है। श्री मोइली ने बताया कि सभी राज्यों ने भारतीय
बिजली ग्रिड संहिता का पालन करने और उसके कारगर अमल के लिए पर्याप्त कदम उठाने का
वायदा किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें