आय से 6 गुणा खर्च पर
उठाया सीएजी ने सवाल
(ब्यूरो कार्यालय)
पटना (साई)। बिहार
सरकार ने अपनी आय से 6 गुणा अधिक राशि खर्च किया है। सीएजी द्वारा जारी रिपोर्ट में
यह तथ्य सामने आया है कि बिहार सरकार की अपनी आय केवल 10 हजार 858 करोड़ 53 लाख रुपये है और
उसने 60 हजार करोड़
रुपये से अधिक धनराशि खर्च किया है।
आय और व्यय में
भारी अंतर पर सवाल उठाने वाली सीएजी की यह रिपोर्ट कल विधानमंडल में सूबे के
उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा प्रस्तुत किया गया। सीएजी रिपोर्ट
में भारी वित्तीय अनियमितता की बात कही गयी है। इसके अलावा रिपोर्ट में इस बात पर
भी चिंता व्यक्त की गयी है कि अभी तक सरकार की ओर से पूर्व में खर्च किए गए करीब 80 हजार करोड़ रुपए के
डीसी विपत्र समर्पित नहीं किए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें