टाटा ट्रकों को
सेना नो एंट्री
(यशवंत श्रीवास्तव)
नई दिल्ली (साई)।
बीईएमएल के खिलाफ चल रही जांच के मद्देनजर तीनों सशस्त्र बलों को अपनी परियोजनाओं
के लिए कंपनी से टाट्रा ट्रक खरीदने से रोक दिया गया है। रक्षा मंत्रालय के
सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि इस बारे में अंतिम निर्णय तीनों
सेना प्रमुखों की सलाह मशविरे से किया जाएगा कि टाट्रा ट्रकों को शामिल करने के
साथ सेवाएं जारी रखी जाएं या नहीं।
सूत्रों ने बताया
कि टाट्रा ट्रकों को लेकर मार्च में सामने आये विवाद के बाद सशस्त्र बलों में एक
भी ट्रक को शामिल नहीं किया गया है। ज्ञातव्य है कि गत 31 मई को सेवानिवृत्त
हुए पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने मार्च महीने में आरोप लगाया था कि
उन्हें बीईएमएल से 600 टाट्रा
ट्रकों की आपूर्ति को मंजूरी देने के लिए एक पूर्व अधिकारी ने 14 करोड रुपये की
रिश्वत की पेशकश की थी। जनरल सिंह के आरोप सार्वजनिक होने के कुछ ही घंटे बाद
रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने पूरे मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें