7 उग्रवादी धरे गए
(जीता प्रीतम)
इंफाल (साई)।
मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान विभिन्न संगठनों से
ताल्लुक रखने वाले 7
उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि 15 असम राइफल बटालियन
के जवानों ने उग्रवादियों की घुसपैठ की सूचना मिलने के बाद थोउबल जिले के हेइरोक
पार्ट टू इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। इस अभियान के दौरान उन्होंने 2 उग्रवादियों ओइनाम
बेनरजीत (18) और लैशराम
इगोचा (18) को
गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों ने
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि ये दोनों ही प्रतिबंधित कांगलेइपाक
कम्यूनिस्ट पार्टी (नोयोन) के सदस्य हैं और पिछले सप्ताह हेइरोक चिंगदोमपोक में
सड़क किनारे विस्फोट करने के लिये जिम्मेदार थे।
इन लोगों से 2 किलोग्राम
विस्फोटक पदार्थ,
4 चीन निर्मित हथगोले और एक 9 एमएम पिस्तौल
बरामद की है। इसके अलावा कई अन्य घटनाओं में 5 उग्रवादियों को
गिरफ्तार किया गया। इन सभी उग्रवादियों को इंफाल पश्चिम जिला पुलिस को सौंप दिया
गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें