शुक्रवार, 21 सितंबर 2012

अफगानिस्तान में बड़ा फेरबदल


अफगानिस्तान में बड़ा फेरबदल

(टी विश्वनाथन)

काबुल (साई)। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने स्थानीय प्रशासन के स्तर पर बड़े फेरबदल के तहत दस प्रांतों के गवर्नरों को बदल दिया है। तखर, काबुल, हेलमंड, बग़लान, मैदान वर्दक, लग़मान, लोगर, बग़दिस, निमरोज और फरयाब के गर्वर्नरों को बदला गया है।।
बताया जाता है कि यह परिवर्तन देश में प्रशासन को चुस्त दुरस्त बनाने और भ्रष्टाचार तथा भाई-भतीजावाद पर अंकुश लगाने की दिषा में करजई सरकार का एक और कदम है। कहा जा रहा है कि अफगानिस्तान सरकार ने प्रशासन को चुस्त-दुरस्त बनाने और विभिन्न स्तरों पर भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए कुछ ठोस कदम उठाए हैं।
भ्रष्टाचार पर रोक लगाना अफगानिस्तान सरकार की चिंता का विषय रहा है। इस साल जुलाई में आयोजित तोक्यो सम्मेलन में अफगानिस्तान को मदद देने वाले देशों ने १६ अरब डॉलर की आर्थिक सहायता का वादा करने से पहले अफगानिस्तान सरकार से भ्रष्टाचार पर रोक लगाने का आश्वासन मांगा था। अब स्थानीय प्रशासन के स्तर पर जो बदलाव किये गए हैं, वे प्रशासन को चुस्त-दुरस्त बनाने की दिशा में अगला कदम लगते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: