शुक्रवार, 21 सितंबर 2012

फिल्म समीक्षा: हीरोइन


फिल्म समीक्षा: हीरोइन

0 निर्देशक - मधुर भंडारकार

0 संगीत ऋ सलीम-सुलेमान

0 सितारे - अर्जुन रामपाल, करीना कपूर, दिव्या दत्ता, रणदीप हुडा, शहाना गोस्वामी आज दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में रिलीज हो रही चर्चित मधुर भंडारकर की फिल्म हीरोइन। रियलिस्टिक अप्रोच की फिल्म बनानेवाले मधुर की इस फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार है। बताया जाता है कि इसमें फिल्म इंडस्ट्री के पीछे के सच को मधुर ने पेश करने की कोशिश की है। भंडारकर के निर्देशन में यह करीना कपूर की पहली फिल्म है। अन्य मुख्य कलाकारों में अर्जुन रामपाल, रणदीप हुडा हैं।

इस फिल्म में संगीत है सलीम और सुलेमान का, जो फिल्म के रिलीज होने से पहले ही धमाल मचा चुका है। खासकर हलकट जवानीलोगों की जुबान पर है। फिल्म की कहानी माही खन्ना के इर्द-गिर्द ही घूमती है। माही बॉलीवुड की एक सफल अभिनेत्री है। उसकी कामयाबी से मुग्धा जलती है।
माही अपनी निजी परेशानियों की वजह से बॉलीवुड में अपनी जगह धीरे-धीरे खोने लगती है। एक दिन उसका सब कुछ छिन जाता है। इस फिल्म में हीरोइनों के साथ होनेवाली परेशानी, उस रंगीन दुनिया के पीछे की सच्चई को पेश किया गया है। दर्शकों को उम्मीद है कि मधुर की पिछली फिल्म पेज 3’ की ही तरह कुछ नया दिखेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: