ईरान को दी पश्चिमी
देशों ने चेतावनी
(अंकिता)
न्यूयार्क (साई)।
अमरीका, ब्रिटेन और
फ्रांस के नेतृत्व में पश्चिमी देशों ने ईरान को चेतावनी दी है कि उसके परमाणु
कार्यक्रम के बारे में बातचीत के जरिए हल निकालने का समय निकलता जा रहा है। इस बीच, ईरान के वरिष्ठ
परमाणु वार्ताकार सईद जलाली ने कहा है कि ईरान को अगले महीने होने वाले दौर की
उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहा है।
समाचार एजेंसी ऑफ
इंडिया को प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षा परिषद ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम
को लेकर उसके खिलाफ प्रतिबंधों पर चर्चा के दौरान अमरीकी राजदूत सूजन राइट्स ने
कहा कि पांच स्थाई सदस्य देश और जर्मनी के साथ बातचीत का सिलसिला अनिश्चितकाल तक
नहीं चल सकता।
ब्रिटेन के राजदूत
मार्क लैल ग्रांट ने कहा कि ईरान दोराहे पर खड़ा है और उसे बातचीत के जरिए हल
ढूंढना चाहिए। वहीं इस्ताम्बुल में यूरोपीय स्तम्भ के विदेश मामलों के प्रमुख
कैथरीन मेरी एस्टन से सोमवार को हुई बातचीत को ईरान के प्रमुख वार्ताकार सईद जलीली
ने सकारात्मक बताया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें