ड्रीमलाइनर की पहली
महिला पायलट बनीं निवेदिता
(विपिन सिंह राजपूत)
नई दिल्ली (साई)।
एयर इंडिया की वरिष्ठ पायलट कैप्टन निवेदिता भसीन बोइंग 787 ड्रीमलाइनर
उड़ानेवालीं विश्व की पहली महिला बन गयी हैं। एयर इंडिया में शामिल होनेवाले दूसरे
ड्रीमलाइनर विमान (वीटी-एएनडी) को निवेदिता अमेरिका से उड़ा कर बुधवार को दिल्ली
पहुंची।
निवेदिता बी-787 विमान के लिए
प्रशिक्षित विश्व की एकमात्र महिला पायलट हैं। निवेदिता 1984 में इंडियन
एयरलाइंस में शामिल हुई थीं। उन्होंने 26 वर्ष की उम्र में 1990 को वाणिज्यिक
विमान उड़ा कर विश्व के उड्डयन इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया था। एयर इंडिया का
पहला ड्रीमलाइनर आठ सितंबर को दिल्ली पहुंचा था जबकि तीसरा विमान इस महीने के अंत
तक पहुंच जायेगा। इसके अलावा इसी श्रेणी के पांच अन्य विमान साल के अंत तक एयरलाइन
से जुड़ जायेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें