विंडोज 8 फोन लांच
(एकता)
न्यूयार्क (साई)।
एचटीसी ने विंडोज 8 फोन लॉन्च
किए हैं जो नोकिया लूमिया 920 की नींद उड़ाने का दम रखते हैं। न्यू यॉर्क
में एचटीसी ने विंडोज फोन 8 एक्स और 8 एस को पेश किया, जिन्हें पहले
विंडोज सिग्नेचर फोन के तौर पर लाया गया है। इस मौके पर माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ
स्टीव बामर भी मौजूद थे।
विंडोज 8 ऑपरेटिंग सिस्टम
की खूबियों के अलावा इसमें बेहतरीन डिजाइन और बीट्स ऑडियो जैसे फीचर हैं। फोन की
बॉडी कई तरह के यूनिक कलर में लाई गई है। 1.5 गीगा हर्त्ज डुअल कोर प्रोसेसर, एक जीबी रैम, 16 जीबी मेमरी, 1800 एमएएच बैटरी के
अलावा इसमें 2.1
मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। एचटीसी वन
एक्स के उलट इसमें कैमरे के लिए फिजिकल बटन भी दिया गया है। 8 एक्स फोन की
स्क्रीन सुपर एलसीडी-2 में 4.3 इंच की है जबकि 8 एस में एलसीडी
स्क्रीन 4 इंच की
है। अभी इसे 50 से ज्यादा
देशों में पेश किया जा रहा है।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें