पीएम ने की
राजपक्षे से भेंट
(प्रियंका)
नई दिल्ली (साई)।
प्रधानमंत्री मनमोहन ंिसंह ने कल नई दिल्ली में श्रीलंका के राष्ट्रपति महेन्द्र
राजपक्षे से मुलाकात की और बातचीत के दौरान दशकों पुराने जातीय मुद्दे को हल करने
तथा विस्थापित तमिलों के पुनर्वास में तेजी लाने की जरूरत पर जोर दिया। विदेश
मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि डॉ। सिंह ने अधिकारों के विकेंद्रीकरण का भी मुद्दा
उठाया, ताकि
श्रीलंका में तमिलों को ऐसा भविष्य मिले, जिसमें वे गरिमा और सम्मान के साथ रह सकें।
डॉ। सिंह ने उन
मछुआरों के साथ मानवीय व्यवहार करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया है जो भटक कर
श्रीलंका की समुद्री सीमा में चले जाते हैं। दोनों नेताओं ने भारत और श्रीलंका के
आर्थिक और व्यापारिक संबंधों की प्रगति की भी समीक्षा की। श्री राजपक्षे ने
राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात की।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें