रिलायंस की काल
दरें बढ़ेंगी
(महेंद्र देशमुख)
नई दिल्ली (साई)।
कॉल रेट में जल्द ही ईजाफा होने की उम्मीद रिलायंस इंडस्ट्री ने जताई है। रिलायंस
कम्युनिकेशन्स शुक्रवार से कॉलिंग रेट्स में 25 प्रतिशत का इजाफा
करने जा रही है। देश की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी रिलायंस यह बढ़ोतरी अपने
कॉलिंग मार्जिन्स में सुधार के लिए कर रही है।
माना जा रहा है कि
रिलायंस के कॉल रेट्स बढ़ाने के साथ ही दूसरी कंपनियों पर भी कॉल रेट्स बढ़ाने का
दबाव पड़ेगा। अगर घ्सा हुआ तो कॉल रेट्स में एक साल में दूसरी बार बढ़ोतरी होगी। नए
ग्राहक आरकॉम्स की संशोधित दरों से प्रभावित होंगे। साथ ही पुराने ग्राहकों का जब
टैरिफ प्लान खत्म होगा तो उन पर भी बढ़ी दरों का बोझ पड़ेगा।
रिलांयस के अनुसार
उसने बेस प्राइस 1।2 पैसे से बढ़ाकर 1।5 पैसे कर दिया है
जो चार राज्यों में लागू भी हो चुका है। इस परिवर्तित बेस प्राइस को एक माह में
देशभर में लागू कर दिया जाएगा। कंपनी ने कहा कि वह अपनी नई रणनीति के तहत घ्सा कर
रही है। कंपनी की नई रणनीति औसत मासिक राजस्व प्रति यूजर के बजाए प्रति यूजर औसत
मार्जिन हसिल करने की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें