मंगलवार, 2 अक्टूबर 2012

सलमान की अब तक की बेहतरीन भूमिका


सलमान की अब तक की बेहतरीन भूमिका

(नेहा घई पण्डित)

मुंबई (साई)। सलमान के भाई अरबाज खान का मानना है कि सलमान खान दबंग 2 में अपने जीवन के अब तक के बेहतरीन किरदार में दिखेंगे। सलमान की यह विशेष छवि फिल्म वांटेडसे बनी है और जो रेडी’, ‘बॉडीगार्डऔर एक था टाइगरजैसी फिल्मों में सफलता का मूल मंत्र बनी।
अरबाज ने कहा कि सलमान खान की बहादुरी को दर्शकों ने सराहा है और उसे पसंद भी किया है। अरबाज ने कहा, ‘‘इस फिल्म में सबकुछ है जो कि दर्शक अपने इस दबंग हीरोसे उम्मीद करते हैं। आप इसमें चुलबुल पांडे के सभी कारनामे और उसकी बहादुरी देख सकेंगे।’’
45 वर्षीय अरबाज फिलहाल कानपुर में इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें पता है कि लोगों को इस फिल्म से कुछ अलग की उम्मीद होगी लेकिन यह पहली फिल्म की तरह ही बेहद साधारण है। यदि मैं दबंगका प्रशंसक हूं तो मैं निश्चित रूप से कुछ खास दृश्यों को जरूर देखना चाहूंगा। नई फिल्म में आप चुलबुल पांडे को नए शहर में नई परिस्थितियों और नए विवाद में घिरा देखेंगे।
फिल्म में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा हैं, प्रकाश राज और स्वयं अरबाज खान भी हैं। ‘‘दबंग 2’’ के 21 दिसंबर तक सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं: