किन्नर बनाने के
लिए काट दिया जननांग
(शिवम दीक्षित)
मेरठ (साई)। उत्तर
प्रदेश के थाना खरखौदा क्षेत्र में एक युवक को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने
आया है। किन्नरों ने सोमवार को एक युवक का जननांग ही काट डाला और जब खून बहना बंद
नहीं हुआ, तो बेहोशी
की हालत में उसे जंगल में फेंक कर फरार हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने युवक को
अस्पताल भर्ती कराया।
खरखौदा पुलिस के
सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि, घायल युवक का नाम
महबूब पुत्र मकसूद अली है। सरधना के बिनौली निवासी 25 वर्षीय महबूब ने
पुलिस को बताया कि उसकी शहर के खत्ता रोड क्षेत्र के कुछ किन्नरों से दोस्ती थी।
कुछ समय बाद किन्नरों ने उस पर साथ रहने का दबाव बनाया, तो वह अपना घर छोड़
कर नूरनगर आकर रहने लगा।
उन्होंने बताया कि
रविवार को शमशाद, नदीम, सरताज, ममता व दो अन्य
किन्नर जबरदस्ती उसे अपने साथ कहीं ले गए। खाना खिलाने के बाद किन्नरों ने चाकू से
उसके लिंग पर प्रहार किया। लिंग कट जाने के कारण वह बेहोश हो गया। सोमवार सुबह होश
आया तो खुद को खरखौदा के जंगल में पाया। स्थानीय ग्रामीणों ने उसकी मदद कर अस्पताल
पहुंचाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें